Saturday, March 15, 2025
Homeराज्यTCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या...

TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या की, उनकी आत्महत्या के बाद निकिता शर्मा के दो वीडियो सामने आये हैं। जिनको देखकर लग रहा है कि वह किसी को बचाने की कोशिश कर रही है और झूठ बोल रही है।

मानव शर्मा आगरा के रहने वाले थे वे मुम्बई में TCS (TATA CONSULTANCY SERVICES) में रिक्रूटमेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे। उनकी शादी जनवरी 2024 में निकिता शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से निकिता शर्मा ने उनके घरवालों को परेशान करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद वह पत्नी निकिता को अपने साथ मुम्बई ले गए।

आत्महत्या से पहले Manav Sharma ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह रोते हुए कह रहे थे कि “मर्दों की कोई तो सुनो, प्लीज़ उनकी कोई सुनो”। मानव के उनकी पत्नी निकिता पर आरोपी थे कि उनकी पत्नी के संबंध किसी और से हैं।

इसके बाद एक वीडियो में निकिता ने सफाई दी कि जो भी था वह उनका बीता हुआ कल था उसको लेकर मानव‌ शर्मा परेशान रहते थे। पत्नी कहती हैं कि उन्होंने की बा सुसाइड की कोशिश की थी तब मैंने कई बार उनको बचाया था। वह नशे में निकिता के साथ मारपीट भी करते थे। पहले वीडियो में निकिता शर्मा यह बताया।

दूसरे वीडियो में निकिता शर्मा ने कहा “मैंने सेक्स भी किया, मैंने मानव को अभिषेक के बारे में शादी से पहले बताया था पर सेक्स हुआ ये कभी नहीं बताया था। ये शादी के बाद बताया वो भी उसके कई बार पूछने पे, क्योंकि मैं डर गई थी कहीं मैं मानव‌ को खो ना दूं। उसकी लाइफ में आते ही मैंने सबसे सारे कांटेक्ट खत्म कर दिये। मेरे मामा उसने भी मेरे साथ जबरदस्ती की जो कि बहुत ग़लत था मुझे पता है मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं मानव‌ को झूठ बोला नहीं बताया But इसलिए कि हमारी शादी में कोई बाधा ना आये, हमारी शादी न टूट जाये। इतना होने के बाद भी मानव ने मुझे कभी हाथ नहीं उठाया”। निकिता की दोनों वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि वह झूठ बोल रही है और किसी को बचाना चाहती है जिससे सारे इल्जाम उसने अपने ऊपर ले लिये।

मानव की बहन आकांक्षा शर्मा ने कहा भाई (मानव) निकिता से बहुत प्यार करता था लेकिन जब उसके अफेयर का पता चला तो वह टूट गया वह तलाक़ देना चाहता था, लेकिन निकिता और उसके माता-पिता ने उसे टार्चर किया डराया धमकाया, तो तुम्हारे घर वालों पर केस कर उन्हें जेल भेजेंगे। भाई को इतना डराया गया कि वह डिप्रेशन में चला गया। घटना वाले दिन भी निकिता उसे उकसाती रही थी।

आगरा के मानव शर्मा अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे उनके पिता नरेंद्र शर्मा इंडियन एअरफोर्स से रिटायर हैं मानव‌ की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी उनका आरोप है की शादी के बाद से ही मानव की पत्नी निकिता परेशान करने लगी थी जिसके बाद वे अपनी पत को मुंबई साथ ले गए।

वायरल खबरें

RELATED ARTICLES