आंध्रप्रदेश विजयनगरम के सांसद कालीसेट्टी अप्पलानैडू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक बैठक में घोषणा की है, “तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली महिला के लड़की होने पर 50000 रुपये, लड़के को जन्म देने पर गाय देने की घोषणा की है”। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा सदस्य के द्वारा की गई घोषणा की तारीफ की है, उन्होंने कहा सभी महिला कर्मचारियों को प्रसव के दौरान सशुल्क मातृत्व का अवकाश दिया जाएगा चाहे उनके कितने भी बच्चे हों। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के द्वारा जनसंख्या बृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए उठाये गए कदमों के बाद यह निर्णय लिया गया है।
#AndhraPradesh #CMChandrababu #ChandrababuNaidu #PopulationGrowth
जनसंख्या बढ़ाने पर जोर क्यों दिया जा रहा?
आंध्र प्रदेश में प्रजनन दर और मृत्यु दर बहुत ही कम है ऐसे में वहां जनसंख्या असंतुलन की परिस्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए वहां सरकार जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है, आंध्रप्रदेश में युवाओं की तुलना में बुजुर्गों की आबादी अधिक है। युवाओं की आबादी बढ़ाने के लिए वहां की राज्य सरकार जनसंख्या वृद्धि के लिए प्रोत्साहन दे रही है। ये फैसला सम्मान के लायक है वरना भविष्य में हमारी आबादी चीन और जापान की तरह बूढ़ी ही बचेगी।
