बदायूं में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने गए 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। रविवार शाम को उसका शव गंगा में बहता हुआ मिला।
स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया युवक
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव निवासी राधेश्याम (25) 12 फरवरी को अपने मोहल्ले के साथियों के साथ उझानी कोतवाली क्षेत्र के भागीरथी कछला गंगाघाट पर माघ पूर्णिमा स्नान के लिए गया था। स्नान के दौरान वह गंगा के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथी उसे काफी देर तक खोजते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
परिजनों को दी गई सूचना
साथियों ने घर लौटकर परिजनों को सूचित किया कि राधेश्याम उनसे बिछड़ गया है। परिजनों ने कछला गंगाघाट जाकर उसे खोजने की कोशिश की और अंततः 13 फरवरी को कछला चौकी पर गुमशुदगी की लिखित सूचना दर्ज कराई।
5 दिन बाद मिला शव
रविवार को राधेश्याम का शव गंगाघाट से कुछ दूर गंगा किनारे पानी में बहता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।