Saturday, March 15, 2025
Homeराज्यदिल्लीDelhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप, नई दिल्ली रहा...

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप, नई दिल्ली रहा केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के 5:36 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था। तेज झटकों के कारण लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था और यह जमीन से कुछ किलोमीटर की गहराई में स्थित था। फिलहाल, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
पीएम मोदी ने किया यह आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने सभी से शांत रहने, सुरक्षा सावधानियों का पालन करने और संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। पीएम ने यह भी बताया कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

वायरल खबरें

RELATED ARTICLES