हाल ही में बाॅलीवुड की डायरेक्टर ‘फराह खान’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदुओं के त्योहार होली पर यह कहती दिखाई दे रही है कि “सारे छपरी लड़ाकों का पसंदीदा फेस्टिवल होली ही होता है” इस बयान के बाद से फराह खान का भारी विरोध हो रहा और लोग फराह के लिए सम्मानित भाव से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
फराह के इस बयान को सुनकर “हिंदुस्तानी भाऊ” ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जल्द ही फराह खान रिजल्ट देखने को मिलेगा। भाऊ का कहना है हिंदू कभी इनका विरोध नहीं करते हैं इसलिए दो कौड़ी के लोग हमारे सनातन हिंदू धर्म के लिए हमेशा ही ग़लत बोलते हैं।
