Saturday, March 15, 2025
Homeदेशभारत vs पाक मैच को लेकर "IITian बाबा ने कहा था कि...

भारत vs पाक मैच को लेकर “IITian बाबा ने कहा था कि विराट कोहली जितना मर्जी चाहे जोर लगा ले। टीम इंडिया मैच नहीं जीतेगी।” बाद में पाक टीम के हार जाने पर बाबा पलट गए। और कहा इसका यही संदेश है भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो अपना दिमाग लगाओ।

IITian बाबा ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर कहा था कि इस बार टीम इंडिया ये मैच नहीं जीतेगी। 23 फरवरी को Ind vs Pak दोनों क्रिकेट टीमों का महामुकाबला होता है। इसमें पाकिस्तान की करारी हार होती है और भारत इस मैच को जीत जाता है। उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर #PKMKB ट्रेंड चलता रहा। और जमकर पाकिस्तान और वहां के खिलाड़ियों का जमकर मजाक उड़ाया गया है।

भारत की जीत पर पलट गए IIT बाबा – भारत और पाकिस्तान के मैच पर आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी एकदम विपरीत रही। टीम पाकिस्तान का जीतना तो दूर, पूरे मैच में पाक टीम अच्छा प्रदर्शन ही नहीं कर पाई। देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरा मैच एक तरफा सा हो गया हो। इस मैच के बाद एक यूट्यूबर ने आईआईटी बाबा से सवाल किया कि बाबा आपकी भविष्यवाणी तो बिल्कुल गलत साबित हुई। इसपर आप क्या कहेंगे?यूट्यूबर के इस सवाल पर IITian बाबा एक दम से पलट गये। और सवाल का जबाब देते हुए बोले, इसका संदेश यही है कि किसी भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो और अपना दिमाग लगाओ।

भारत vs पाकिस्तान: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया। एक तरफ इस मैच को लेकर की गई IIT बाबा की भविष्यवाणी, दूसरी तरफ चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान की करारी हार और बाबा के दावा के बीच 36 का आंकड़ा रहा। दरअसल “आईआईटी बाबा ने क्रिकेट मैच से पहले कहा था। कि चाहे जितना जोर लगा लो, इस बार पाकिस्तान ही जीतेगा। साथ साथ यह भी कहा विराट कोहली से कि एड़ी चोटी का जोर लगा दे, लेकिन नहीं जीतेंगे। मैंने कहा दिया बस कह दिया।देखते है तुम बड़े हो या भगवान बड़े हैं, अब देखा जायेगा।

कौन हैं आईआईटी बाबा?

IIT बाबा उर्फ अभय सिंह का जन्म स्थान झज्जर के ससरोली गांव में हुआ। सन् 2008 में दिल्ली आईआईटी में प्रवेश लिया। 2014 में बीटेक की पढ़ाई करने के बाद में एमटेक किया। पत्नी से लड़ाई झगडे़ से परेशान होकर अभय सिंह को घर छोड़ना पड़ा।

महाकुंभ प्रयागराज – IIT बाबा यानी कि अभय सिंह के फेमस होने की वजह यह नहीं है कि उन्होंने अपने पत्नी से लड़ाई झगडे़ के कारण अपना घर त्याग दिया और साधु रूप धारण कर लिया। अभय सिंह के प्रसिद्ध होने की वजह उनके द्वारा किए गए दावे हैं जो महाकुंभ में मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा का विषय बने।

वायरल खबरें

RELATED ARTICLES