केरल भारत का सबसे शिक्षित राज्य है। उसके बाद भी वहां की सड़कों पर खुलेआम आतंकवादियों का महिमामंडन हो रहा है। केरला के पलक्कड़ में मुगलों के वंशजों द्वारा एक कार्यक्रम में हमास आतंकवादियों के पोस्टर लगाकर उन्हें महापुरुषों की तरह दिखाया जा रहा है।
पहले भी ऐसे प्रदर्शन किये जा चुके हैं जमात ए इस्लामी की छात्र शाखा “स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया” ने पूरे केरला में हमास आतंकवादी इस्माइल हनीया की मौत पर शोक जताने के लिए पोस्टर लगाए गए थे।
हाल ही में एक हमास के नेता खालिद मेशाल को लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद के साथ देखा गया था। जो मुम्बई 26/11 के आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी है।