Saturday, March 15, 2025
Homeराज्यपीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी, बिहार के भागलपुर...

पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी, बिहार के भागलपुर में 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दौरा किया। इस दौरान PM Kisan Samman Nidhi किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर किये। “क्या किसान वाकई इस योजना से मिलने वाले 6 हजार रुपए पाकर खुश हैं?”

बिहार भागलपुर – पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छोटे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना बहुत अच्छी है देशभर में यह योजना छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है। बात तो ठीक है “लेकिन किसान इस योजना से अब भी खुश नहीं हैं क्योंकि किसानों को एक साल में इस योजना का लाभ हर चार महीनों के बाद मिलता है, यानी कि 2000 रुपए की तीन किस्तें, मतलब किसानों को सालभर में 6000 रुपए ही मिल पाते हैं। जो आज के समय में मामूली सी रकम है। बीजेपी की सरकार को इस योजना में सुधार करने की जरूरत है कम से कम किसानों को 2000 रुपए प्रति महीने के हिसाब से मिलनी चाहिए।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि किस्त –

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार छोटे किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए इस योजना को लागू किया गया था। इस योजना से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा भेजी गई 19वीं किस्त से देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों को 2000 हजार रुपयों का लाभ मिलेगा।

भागलपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को बनाया जायेगा पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए वामपंथियों पर हमला ‌बोलते हुए कहा ‌कि कांग्रेस और जंगलराज वालों ने बिहार को पीछे धकेला। लेकिन अब एनडीए की सरकार में बिहार को वही पहचान मिलेगी जो भगवान बुद्ध और सम्राट अशोक के समय में हुआ करती थी। "पीएम ने कहा बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय हुआ करता था हम नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास को नये भारत से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।" इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा विक्रमशिला विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया जा रहा है।

किसानों के फायदे पहुंचाने के लिए बनाया जायेगा – ‘मखाना बोर्ड’

मखाना आज देश के शहरों में नाश्ते का प्रमुख अंग बन चुका है “पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया मैं 365 में से 300 दिन मखाना खाता हूं। इसलिए अबकी बार वजट में मखाना बोर्ड बनाने का फैसला किया है।” बीते सालों में भारत के अंदर कृषि निर्यात काफी ज्यादा बढ़ा है इसलिए किसानों को फसलों की अधिक कीमत मिल रही है। DBT के माध्यम से करीब 9 करोड़ 80 लाख लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचे हैं : नरेंद्र मोदी उन्होंने कहा इस योजना से 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में सीधे 22 हजार करोड़ रूपए एक क्लिक में ट्रांसफर किये गए। साथ ही बताया इस योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती मिल रही है, जिससे उन्हें खेती-बाड़ी से जुड़े कार्यों में मदद मिल सके। “क्या सच में सालाना 6 हजार रूपए से किसानों का उद्धार हो रहा है”?

मखाने की माला पहनाकर बिहार में PM Narendra Modi का स्वागत हुआ मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नितीश कुमार, डिप्टी सीएम, युवा नेता चिराग पासवान और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

वायरल खबरें

RELATED ARTICLES