भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेटों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया, IND vs NZ के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत का जश्न देश और दुनिया में तमाम भारतीय ने आतिशबाजी के साथ मनाया। माहौल ऐसा था जैसे होली नहीं दीपावली का समय है। देश में जमकर आतिशबाजी हुई।
तेलंगाना : जीत का जश्न मना रहे लोगों को खानी पड़ी पुलिस की लाठियां जहां पूरा देश भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर जीत का जश्न मना रहा था, उधर हैदराबाद के करीमनगर और दिलखुशनगर में क्रिकेट की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों पर लाठियां तोड़ रही थी।
हैदराबाद : “तेलंगाना में भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज” आखिर क्यों? भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी हैदराबाद में क्यों नहीं मना सकते?
https://www.instagram.com/reel/DHAG0wkza-H/?igsh=c3h6Z2Jic21udW8y
Telangana Government Stopping Celebration of India Winning Championship Trophy 2025. Shameful Act By Telangana Police.
जब इस पूरी घटना का वीडियो देशभर में तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने वहां की कांग्रेस सरकार और पुलिस का रवैया देख कर गुस्सा गए, उनका कहना था भारत की जीत का जश्न नहीं मना यहां नहीं मना सकते तो कहा मनायेंगे? ओवैसी का इलाका है इसलिए जीत का जश्र नहीं मना सकते हैं।
तेलंगाना में जीत का जश्न मना रहे थे लोग, अचानक से “पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया लोगों ने बचने के लिए तिरंगा आगे किया।

इसके बाद लोग वहां के सीएम और कांग्रेस को कोसते हुए नजर आए।” क्या कांग्रेस शासित व सेक्युलर राज्य इसलिए ऐसा कर रहे हैं कि जिससे भारत विरोध को हवा मिल सके? वे वास्तव में किसी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं भारत माता की जय का नारा लगाने से लोगों को रोका जा रहा है क्यों? भारतीयों को अपने देश की जीत का जश्न कहां मनाना चाहिए?